नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) वेलस्पन एंटरप्राइजेज के निदेशक मंडल ने बालकृष्ण गोयनका को कंपनी के चेयरमैन (कार्यकारी) के रूप में फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में संदीप गर्ग की पुनर्नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।
पूर्णकालिक निदेशक के रूप में गोयनका की पुनः नियुक्ति एक वर्ष की अवधि यानी एक जून, 2025 से 31 मई, 2026 तक के लिए की गई है। उन्हें ‘रोटेशन’ के आधार पर सेवानिवृत्त नहीं किया जाएगा।
गर्ग को एक जून, 2025 से 31 मई, 2026 तक एक वर्ष के अतिरिक्त कार्यकाल के लिए भी नियुक्त किया गया है। वह ‘रोटेशन’ के आधार पर सेवानिवृत्त होंगे।
इन दोनों नियुक्तियां के लिए 31वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सदस्यों की मंजूरी आवश्यक होगी।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड (डब्ल्यूईएल), वेलस्पन वर्ल्ड का हिस्सा। यह एक बुनियादी ढांचा विकास कंपनी है जो जल, अपशिष्ट जल और परिवहन क्षेत्र में काम करती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय