26.7 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

शिवसेना (उबाठा), ठेकेदारों ने जल निकासी व्यवस्था के लिए निर्धारित धन का दुरुपयोग किया: आशीष शेलार

Newsशिवसेना (उबाठा), ठेकेदारों ने जल निकासी व्यवस्था के लिए निर्धारित धन का दुरुपयोग किया: आशीष शेलार

मुंबई, 26 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने सोमवार को शिवसेना (उबाठा) पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के कुप्रबंधन का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी पार्टी और ठेकेदारों ने ब्रिम्सटोवाड जल निकासी प्रणाली और मीठी नदी की सफाई के लिए धन का दुरुपयोग किया है।

वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने मुंबई में बारिश के बाद बदहाली के लिये सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “व्यापक भ्रष्टाचार” ने महानगर को डुबो दिया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मंत्री ने दावा किया कि शिवसेना (उबाठा) और बीएमसी के ठेकेदारों ने मुंबई को लूटा और 25 साल में ब्रिमस्टोवाड परियोजना का काम पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा, “25 वर्षों तक, शिवसेना (उबाठा) और बीएमसी के ठेकेदारों ने मुंबई को लूटा – मुंबई की सड़कों पर बीएमसी द्वारा खर्च किए गए 3 लाख करोड़ रुपये – शिवसेना (उबाठा) और ठेकेदारों द्वारा लूटे गए। शिवसेना (उबाठा) ने पिछले 25 वर्षों में ब्रिम्सटोवाड परियोजना का काम पूरा नहीं किया, जिससे मुंबई को बाढ़ से बचाया जा सकता था।”

उन्होंने पोस्ट में कहा, “बीएमसी ने मीठी नदी की फर्जी सफाई पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।”

भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष ने मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा हाल में की गयी गिरफ्तारी का भी जिक्र किया।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बारिश के बाद सोमवार को सड़कों पर जलजमाव व जाम तथा रेल सेवा प्रभावित होने से मची अव्यवस्था के लिये राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए “व्यापक भ्रष्टाचार” को इसकी वजह बताया।

उन्होंने कहा कि सड़कें, आवासीय सोसायटियां, रेलवे पटरी, भूमिगत मेट्रो लाइन स्टेशन और अस्पताल जलमग्न हो गए हैं, जिसके लिए मुंबईकर इस “भ्रष्ट गिरोह” को माफ नहीं करेंगे।

सपकाल ने दावा किया, “मौसम की पहली भारी बारिश ने राज्य सरकार और नगर निकाय प्रशासन में भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। दफ्तर जाने वालों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा नाले की सफाई और मानसून-पूर्व कार्य पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद स्थिति हर साल एक जैसी ही रहती है।”

उन्होंने कहा, “ठेकेदार और सत्ताधारी दल जनता के पैसे लूट रहे हैं, जिससे मुंबईकरों को परेशानी हो रही है। एक ही बारिश ने मुंबई को थाम सा दिया है, सड़कें तालाब जैसी हो गई हैं।…इस एक बारिश ने भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राकांपा के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है।”

मानसून पूर्व कार्यों के लिए आवंटित धनराशि कहां जा रही है, इस पर सवाल उठाते हुए सपकाल ने कहा कि शहर की दयनीय स्थिति “मंत्रालय (राज्य सचिवालय), बीएमसी प्रशासन और ठेकेदारों” के बीच अपवित्र गठजोड़ के कारण है।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles