कोलकाता, 26 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बम निरोधक और श्वान दस्तों के साथ पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य भवन सॉल्ट लेक पर स्थित है।
अधिकारी के अनुसार, यह ईमेल सोमवार तड़के स्वास्थ्य सेवा विभाग के एक उपनिदेशक को मिला, ईमेल में लिखा था कि अपराह्न एक बजकर 13 मिनट पर इमारत में चार बम विस्फोट होंगे।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘स्वास्थ्य सेवाओं के उपनिदेशक को तड़के चार बजकर 18 मिनट पर यह मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद उन्होंने (उपनिदेशक ने) कार्यालय आकर बिधाननगर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।’
उन्होंने कहा, ‘फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक फर्जी धमकी थी। हम ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’
भाषा योगेश नरेश
नरेश