मुंबई, 26 मई (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ 35 पैसे उछलकर 85.10 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभांश देने की घोषणा से रुपये को मजबूती मिली। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में मामूली सुधार ने इसकी बढ़त को सीमित कर दिया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.02 पर खुला और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दिन के कारोबार के उच्चस्तर 84.78 और निचले स्तर 85.18 के बीच घूमता रहा। कारोबार के अंत में रुपया 85.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 35 पैसे की तेजी है।
शुक्रवार को रुपया 50 पैसे बढ़कर 85.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
अप्रैल के लिए औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़े और पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि के आंकड़े इस सप्ताह जारी होने वाले हैं, इसलिए बाजार प्रतिभागी आगे के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि सकारात्मक घरेलू बाजारों और कमजोर अमेरिकी डॉलर सूचकांक के कारण रुपये में तेजी आई।
चौधरी ने कहा, ‘‘बेहतर वैश्विक जोखिम भावना और सकारात्मक वैश्विक बाजारों से भी रुपये को समर्थन मिल सकता है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी बाजार, ‘मेमोरियल डे’ की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे, इसलिए कारोबार कम रह सकता है। ‘‘डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 84.70 रुपये से 85.40 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।’’
इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.94 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.17 प्रतिशत बढ़कर 64.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 455.37 अंक चढ़कर 82,176.45 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 148 अंक बढ़कर 25,001.15 पर पहुंच गया।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 1,794.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
शुक्रवार को जारी भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम साप्ताहिक आंकड़ों से पता चला है कि 16 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.88 अरब डॉलर घटकर 685.73 अरब डॉलर रह गया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय