नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम इलाके में यौन उत्पीड़न के उद्देश्य से एक लड़के के अपहरण के प्रयास के आरोप में 22-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को उस वक्त सामने आई जब आरोपी गोविंद उस नाबालिग लड़के को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, उसी समय लोगों ने शोर मचा दिया और वह रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि गोविंद के खिलाफ 2022 में भी यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उत्तर-पश्चिम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भीष्म सिंह ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका बच्चे के साथ कोई संबंध नहीं था और उसने यह भी स्वीकार कर लिया कि उसकी मंशा बच्चे के यौन उत्पीड़न की थी।’’
लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र के पास कुछ स्थानीय लोगों ने गोविंद के संदिग्ध व्यवहार को देखकर हस्तक्षेप किया, जिसके बाद यह मामला सामने आया।
डीसीपी ने बताया कि पास में ही पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) का वाहन खड़ा था, जिसमें एक उपनिरीक्षक और कांस्टेबल थे। इस टीम ने तुरंत आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि इसी समय स्थानीय केशवपुरम थाने के हेड कांस्टेबल भी उसका पीछा करने लगे।
सिंह ने कहा, ‘‘पुलिस टीम द्वारा दोनों दिशाओं से घिर जाने के बाद गोविंद ने कथित तौर पर लड़के को जमीन पर फेंक दिया और खुद भागने की कोशिश की। हालांकि, थोड़ी देर पीछा करने के बाद उसे काबू कर लिया गया और पकड़ लिया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को सुरक्षित बचाकर उसके परिवार को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस बीच, पुलिस यह जांच कर रही है कि गोविंद ऐसे ही किसी अन्य अपराध में तो शामिल नहीं है।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश