सहारनपुर (उप्र), 26 मई (भाषा) सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ थाना इलाके में सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार घटना के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसे में मृत युवक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के कमाली गांव निवासी मनसब (25) के रूप में हुई जो ‘सेल्समैन’ का काम करता था।
उन्होंने बताया कि मनसब की छह महीने में शादी होने वाली थी और वह अक्सर अपनी बाइक से बिक्री के लिए आस-पास के इलाकों में आता-जाता था।
उन्होंने कहा, ‘सोमवार को जब वह देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर सुंदरपुर गांव जा रहा था, तभी बिहारीगढ़ इलाके में रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।’
जैन ने कहा, ‘टक्कर के बाद बस चालक घायल व्यक्ति को छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने बिहारीगढ़ पुलिस को हादसे की सूचना दी।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मनसब को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस फरार बस चालक की तलाश कर रही है।
भाषा सं आनन्द
संतोष
संतोष