नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) ‘शेविंग’ उत्पाद बनाने वाली कंपनी जिलेट इंडिया लिमिटेड का मार्च में समाप्त तिमाही का मुनाफा 60.13 प्रतिशत बढ़कर 158.68 करोड़ रुपये हो गया।
जिलेट इंडिया ने बीएसई को यह जानकारी दी है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 99.09 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।
जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 12.74 प्रतिशत बढ़कर 767.47 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 680.74 करोड़ रुपये थी।
मार्च तिमाही में जिलेट इंडिया का कुल खर्च 4.75 प्रतिशत बढ़कर 569.45 करोड़ रुपये हो गया।
ग्रूमिंग खंड से इसका राजस्व 644.57 करोड़ रुपये और ‘ओरल केयर’ खंड से 122.9 करोड़ रुपये रहा।
इस बीच, एक अलग नियामकीय सूचना में, जिलेट इंडिया ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने सोमवार को आयोजित बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 47 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय