फोर्ट वर्थ (अमेरिका), 26 मई (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया आखिरी दिन चूक गए और ओवर पार स्कोर के साथ चार्ल्स श्वाब टूर्नामेंट में संयुक्त 22वें स्थान पर रहे ।
तेज हवाओं के बीच भाटिया ने चार ओवर 74 स्कोर किया । वह कल संयुक्त चौथे स्थान पर थे ।
बेन ग्रिफिन ने मात्ती शमिड को हराकर खिताब जीता । ग्रिफिन की पीजीए पर यह दूसरी जीत और पहला व्यक्तिगत खिताब है ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर