28.7 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

बिहार: पटना में गोलीबारी की एक और घटना, एक व्यक्ति घायल

Newsबिहार: पटना में गोलीबारी की एक और घटना, एक व्यक्ति घायल

पटना, 26 मई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी की एक और घटना में सोमवार को मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोगों ने जगनपुरा इलाके में एक व्यक्ति को गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पीड़ित की पहचान चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक (पटना शहर पूर्व) के. रामदास ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे एक व्यक्ति को गोली मार दी। हमलावर मौके से भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।’

उन्होंने कहा, ‘गोली लगने से घायल व्यक्ति को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है।

शनिवार शाम बोरिंग कैनाल रोड इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर एक एसयूवी वाहन में सवार लोगों ने हवा में कई गोलियां चलायीं जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

घटना के बाद रविवार को छह पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

संयोग से, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) पंकज दराद भी घटना के समय पास में ही मौजूद थे। वह एक बैठक से लौट रहे थे।

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles