29.7 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

नहर में नहाने उतरीं दो सगी बहनों के डूबने की आशंका, तलाश जारी

Newsनहर में नहाने उतरीं दो सगी बहनों के डूबने की आशंका, तलाश जारी

चंदौली (उप्र), 26 मई (भाषा) चंदौली जिले के अलीनगर क्षेत्र में सोमवार की दोपहर नहर में नहाने उतरीं दो सगी बहनों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अलीनगर क्षेत्र के महेवा गांव में नरायनपुर पंप नहर में नहाने पहुंची अलीनगर निवासी पन्ना बनवासी की बेटियां अनीता (14) और संगीता (नौ) गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगीं।

उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया जिन्होंने डूबी लड़कियों की तलाश शुरू की।

पुलिस ने बताया कि नहर में पानी ज्यादा होने की वजह से खोजबीन अभियान में खासी दिक्कत हो रही थी, इसलिये अभियान को रोक दिया गया।

पुलिस ने बताया कि नहर के पानी को बंद करने के लिये विभाग से कहा गया है और पानी कम होने पर दोबारा खोजबीन शुरू की जाएगी।

भाषा सं. सलीम संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles