28.4 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

उप्र: राजभवन में राज्यपाल की अध्यक्षता में दो दिवसीय परामर्श बैठक 27 मई से

Newsउप्र: राजभवन में राज्यपाल की अध्यक्षता में दो दिवसीय परामर्श बैठक 27 मई से

लखनऊ, 26 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आगामी 27 मई से राजभवन में नीति आयोग द्वारा ‘अनुसंधान एवं विकास करने में आसानी’ विषय पर दो दिवसीय परामर्श बैठक का आयोजन किया जाएगा।

राजभवन द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य भारत के अनुसंधान एवं विकास पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ बनाना तथा इस क्षेत्र में ‘ईज ऑफ डूइंग रिसर्च’ (अनुसंधान करने में आसानी या सुगमता) को बेहतर बनाना है।

बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर नीति आयोग देशभर में इस दिशा में केंद्रित परामर्श बैठकों की श्रृंखला आयोजित कर रहा है। इनका उद्देश्य अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में संरचनात्मक और प्रक्रियात्मक बाधाओं की पहचान कर उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

राजभवन में आयोजित इस परामर्श बैठक में उत्तर प्रदेश, झारखंड एवं बिहार राज्यों के प्रमुख अनुसंधान संस्थानों, वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं एवं केन्द्र एवं राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, शोधकर्ता और नीति विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्र होंगे।

बैठक के दौरान वित्तपोषण तंत्र, नियामक ढांचे तथा संस्थागत प्रक्रियाओं में आने वाली प्रमुख चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा तथा व्यावहारिक समाधान सुझाए जाएंगे।

यह बैठक उत्तर भारत में अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहन देने, राज्य और केंद्र सरकार के प्रयासों में समन्वय स्थापित करने तथा भारत को अनुसंधान एवं विकास के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भाषा सलीम संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles