32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

कर्नाटक: मांड्या में यातायात पुलिस की जांच के दौरान सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय बच्ची की मौत

Newsकर्नाटक: मांड्या में यातायात पुलिस की जांच के दौरान सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय बच्ची की मौत

मांड्या, 26 मई (भाषा) कर्नाटक के मांड्या में सोमवार को यातायात पुलिस की जांच के दौरान सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय एक बच्ची की मौत होने से लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने इस घटना के लिए यातायात पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद तीन एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, रितिकशा को मद्दुर तालुका के उसके गांव में एक कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उसके माता-पिता उपचार के लिए दोपहिया वाहन पर उसे मांड्या शहर के एक अस्पताल ले जा रहे थे।

मांड्या के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बलदंडी ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब अस्पताल जा रहे दंपति को यातायात पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण रोक लिया।

अधिकारी के अनुसार, पूछे जाने पर दंपति ने बताया कि उनकी बेटी को कुत्ते ने काट लिया है और वे इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिल को छोड़ दिया।

इसी दौरान एक अन्य वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद बच्ची मोटरसाइकिल से गिर गई और पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची के सिर में गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया, “हमने घटना के संबंध में तीन एएसआई को निलंबित कर दिया है।”

घटना के बाद, बच्ची के माता-पिता और अन्य लोगों ने शव को वहीं रखकर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। प्रदर्शन के कारण सड़क पर जाम लग गया।

पुलिस ने ‘लापरवाही’ को लेकर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुला।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles