26.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

इंडिगो में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं राकेश गंगवाल, पारिवारिक ट्रस्ट

Newsइंडिगो में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं राकेश गंगवाल, पारिवारिक ट्रस्ट

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनका पारिवारिक ट्रस्ट मंगलवार को एयरलाइन में कम से कम 6,831 करोड़ रुपये में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इंडिगो के सह-संस्थापक गंगवाल दूसरे सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ तीखे विवाद के बाद चरणबद्ध तरीके से अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि गंगवाल के अलावा चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट की न्यासी शोभा गंगवाल और डेलावेयर की जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी हैं।

उन्होंने कहा कि निवेश बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और जे पी मॉर्गन इंडिया हिस्सेदारी बिक्री के लिए नियोजन एजेंट हैं।

इस समय गंगवाल और पारिवारिक ट्रस्ट के पास इंडिगो में कुल मिलाकर लगभग 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पीटीआई-भाषा को मिले दस्तावेजों के अनुसार, 27 मई को होने वाले प्रस्तावित लेनदेन के तहत 5,175 रुपये प्रति शेयर के निचले मूल्य पर 1.32 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। यह निचला मूल्य सोमवार के बंद भाव की तुलना में 4.5 प्रतिशत कम है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles