29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

फ्रेंच ओपन : इगा स्वियातेक और कार्लोस अल्काराज की अच्छी शुरूआत

Newsफ्रेंच ओपन : इगा स्वियातेक और कार्लोस अल्काराज की अच्छी शुरूआत

पेरिस, 26 मई (एपी) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रही गत चैम्पियन इगा स्वियातेक और स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने फ्रेंच ओपन में अपने अभियान का आगाज सीधे सेटों में मिली जीत के साथ किया ।

स्वियातेक ने 42वीं रैंकिंग वाली रेबेका स्रामकोवा को 6 . 3, 6 . 3 से हराया । वहीं अल्काराज ने इटली के क्वालीफायर जियुलियो जेप्पियेरी को 6 . 3, 6 . 4, 6 . 2 से मात दी ।

इससे एक दिन ‘मरसी राफा (धन्यवाद राफा) लिखी लाल जर्सी पहने दर्शक बड़ी तादाद में यहां पहुंचे थे । मैच देखने के लिये नहीं बल्कि ‘लाल बजरी के बादशाह’ को विदाई देने के लिये । इनमें नडाल के वारिस कहे जाने वाले उनके हमवतन अल्काराज और स्वियातेक भी शामिल थे ।

हाल ही में टेनिस से संन्यास लेने वाले 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल को यहां विशेष ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । नडाल ने 14 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है । उनके प्रतिद्वंद्वी और टेनिस के ‘फैब फोर ’ में शामिल नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और एंडी मर्रे भी इस मौके पर उपस्थित थे ।

स्वियातेक ने कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर आंखें नम थी । मुझे खुशी है कि रोलां गैरो ने राफा के लिये यह किया । समूचे टेनिस जगत ने एक होकर उन्हें धन्यवाद दिया । मुझे खुशी है कि मैं यहां इस मौके पर थी ।’’

पोलैंड की स्वियातेक का सामना अब एम्मा राडूकानू से होगा ।

इससे पहले अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन ने लोरेंजो सोनेगो को सीधे सेटों में 6-4, 4-6, 3-6, 6-2, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

शेल्टन ने आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में भी सोनेगो को हराया था।

इससे पहले आठवीं वरीयता प्राप्त मुसेत्ती ने जर्मनी के क्वालीफायर यानिक हांफमैन को 7 . 5, 6 . 2, 6 . 0 से हराया । वहीं एरिना सबालेंका ने कामिला राखिमोवा को 6 . 1, 6 . 0 से शिकस्त दी । ओलंपिक चैम्पियन चीन की झेंग किंवेन ने फ्रेंच ओपन 2021 उपविजेता अनास्तासिया पी को 6 . 4, 6 . 3 से मात दी ।

पिछले साल की उपविजेता इटली की चौथी वरीयता प्राप्त जैसमीन पाओलिनी ने युआन यूइ को 6 . 1, 4 . 6, 6 . 3 से हराया ।

अमेरिका के टॉमी पॉल ने डेनमार्क के एल्मेर मोलेर को 6 . 7, 6 . 2, 6 . 3 , 6 . 1 से हराया । वहीं उनके हमवतन फ्रांसिस टियाफो ने रोमन साफिउलिन को 6 . 4, 7 . 5, 6 . 4 से मात दी ।

एपी

मोना सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles