28.4 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

जम्मू: सीमा पार से गोलाबारी के शिकार लोगों के लिए उचित मुआवजे की मांग को लेकर ‘आप’ का प्रदर्शन

Newsजम्मू: सीमा पार से गोलाबारी के शिकार लोगों के लिए उचित मुआवजे की मांग को लेकर ‘आप’ का प्रदर्शन

जम्मू, 26 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलाबारी से सबसे अधिक प्रभावित पीर पंजाल क्षेत्र में पीड़ितों के लिए उचित मुआवजे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

पुंछ जिले के प्रसिद्ध सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता और ‘आप’ के वरिष्ठ नेता सफीर चौधरी ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया और पीड़ितों के लिए मुआवजे की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

जम्मू-कश्मीर में सात से 10 मई के बीच पाकिस्तान की ओर से की गयी भीषण गोलाबारी में कुल 28 लोगों की जान चली गई थी और 70 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

चौधरी ने कहा, “हम यहां पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों के लिए न्याय और सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न मांगों को उजागर करने की खातिर एकत्र हुए हैं।”

उन्होंने जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये देने की मांग की।

उन्होंने उन किसानों और पशुधन पर निर्भर लोगों को भी तत्काल मुआवजा देने की मांग की, जिन्हें नुकसान हुआ है।

‘आप’ नेता ने कहा, “संघर्ष का शिकार हुए लोगों के साथ खड़ा होना हमारा कर्तव्य है। हर दिन, परिवार नुकसान और विनाश के कारण कठिनाइयों का सामना करते हैं। हमारी आवाज सुनी जानी चाहिए और सरकार के लिए तेजी से और सहानुभूतिपूर्वक कार्य करना अनिवार्य है।”

चौधरी ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रहने वाले प्रत्येक परिवार के लिए आश्रय गृह और भूमिगत बंकरों की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पिछले 75 वर्षों में पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण काफी नुकसान उठाया है।

‘आप’ नेता ने कहा कि केंद्र सरकार को इस क्षेत्र के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए और पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए सभी लोगों को ‘शहीद’ घोषित करना चाहिए।

‘आप’ नेता ने पुंछ में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना की भी मांग की और दावा किया कि चिकित्सा बुनियादी ढांचे व चिकित्सकों की कमी के कारण हाल में सीमा पार से हुई गोलीबारी के दौरान कई मौतें हुई हैं, जिन्हें रोका जा सकता था।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles