29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

अरुणाचल ने पूर्वोत्तर शिखर सम्मेलन में 6,357 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव जुटाए

Newsअरुणाचल ने पूर्वोत्तर शिखर सम्मेलन में 6,357 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव जुटाए

ईटानगर, 26 मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश ने 23 से 24 मई तक नयी दिल्ली में आयोजित ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट’ निवेशक सम्मेलन के दौरान 16 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके 6,357 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल किए हैं।

एक आधिकारिक बयान में यहां यह जानकारी दी गई।

इन समझौतों में कृषि-जैव ईंधन, वनीकरण, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

बयान में कहा गया कि राज्य के योजना एवं निवेश सचिव और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

एग्री-बायोफ्यूल ग्लोबल लिमिटेड ने 2,324 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव रखा, जिसके तहत कृषि अपशिष्ट को विमानन और समुद्री ईंधन में परिवर्तित किया जाएगा। इनलामोबी प्राइवेट लिमिटेड ने 1,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र से निवेश प्रस्ताव भी आए हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles