(गुंजन शर्मा)
नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) ने ‘वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन सर्टिफिकेट ऑफ एजुकेशन’ (डब्ल्यूएसीई) को विदेशी बोर्ड के समकक्ष मान्यता प्रदान की है, जिससे भारतीय स्कूलों में इसके पाठ्यक्रम को औपचारिक रूप से लागू करने का रास्ता साफ हो गया है।
डब्ल्यूएसीई ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम है। स्कूल पाठ्यक्रम एवं मानक प्राधिकरण (एससीएसए), पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया सरकार का एक वैधानिक निकाय है, जो डब्ल्यूएसीई कार्यक्रम का संचालन करता है।
सिंगापुर, चीन, जापान और मलेशिया सहित 16 से अधिक देशों में लगभग 37 वर्षों से कार्यरत डब्ल्यूएसीई को अपने बेहतर पाठ्यक्रम के लिए जाना जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड की योजना अगले तीन साल में भारत के 100 स्कूलों को इसमें शामिल करने की है। डब्ल्यूएसीई कार्यक्रम में दाखिला लेने वाले भारतीय छात्रों का पहला समूह 2026 में अपनी पढ़ाई का पहला साल पूरा करेगा।
एससीएसए की प्रधान सलाहकार एंजेलिक स्मिथ के अनुसार, डब्ल्यूएसीई को उच्च गुणवत्ता वाला, लेकिन मौजूदा अंतरराष्ट्रीय बोर्ड का किफायती विकल्प माना जाता है।
भाषा
शफीक वैभव
वैभव