नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) पंचायती राज मंत्रालय के सचिव राज विवेक भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि सीमाओं की रक्षा करना ही देशभक्ति का एकमात्र कार्य नहीं है, बल्कि जो लोग देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं, वे भी देशभक्ति की मिसाल कायम कर रहे हैं।
भारद्वाज ने यह बात गांव स्तर पर विकास को मापने के लिए तैयार किए गए ‘पंचायत उन्नयन सूचकांक (पीएआई)’ पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर कही।
पीएआई का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर डेटा आधारित निगरानी और योजना निर्माण की क्षमता का विकास करना है, जिससे समग्र, समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा मिल सके।
उद्घाटन समारोह में भारद्वाज ने कहा कि यह सूचकांक 100 से अधिक संकेतकों का विश्लेषण करता है तथा समग्र विकास की एक व्यापक तस्वीर प्रस्तुत करता है।
भारद्वाज ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इतना बड़ा प्रयास पहले कभी नहीं हुआ।”
उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी हम अपने योगदान का मूल्य नहीं समझते। ऑपरेशन सिंदूर अभी-अभी समाप्त हुआ है और हमारी सेना ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी। लेकिन देशभक्ति का यही एकमात्र मापदंड नहीं है।’
पंचायती राज मंत्रालय ने कहा, “देश की रक्षा के लिए सीमा पर खड़ा होना ही देशभक्ति नहीं है, बल्कि देश के विकास में योगदान देना भी देशभक्ति है।”
भाषा योगेश वैभव
वैभव