29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने में गृह मंत्री विफल, इस्तीफा देना चाहिए: कांग्रेस

Newsमणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने में गृह मंत्री विफल, इस्तीफा देना चाहिए: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह पर मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तरफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिकरण करने में व्यस्त हैं और दूसरी तरफ मणिपुर की उपेक्षा जारी रखे हुए हैं।

दरअसल, मेइती समूहों के संयुक्त मंच सीओसीओएमआई का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर राज्य परिवहन की बस पर से मणिपुर नाम हटाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगा।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्रपति शासन से मणिपुर में कोई फर्क नहीं पड़ा है। आज राज्यपाल को अपने आवास तक पहुंचने के लिए इंफाल के हवाई अड्डे से कांगला किले तक हेलीकॉप्टर लेना पड़ा। इस बीच, प्रधानमंत्री देश के विभिन्न हिस्सों में फिल्मी संवाद बोलने और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिकरण करने में व्यस्त हैं, जबकि मणिपुर को नजरअंदाज करना जारी रखा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री बुरी तरह विफल रहे हैं और उन्हें मणिपुर में सामान्य स्थिति लाने में अपनी पूरी विफलता के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि मणिपुर की स्थिति को वही संभाल रहे हैं।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles