दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 26 मई (एपी) फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए ) का कहना है कि इजराइली प्रदर्शनकारी पूर्वी यरुशलम में स्थित उसके परिसर में घुस गए।
यूएनआरडब्ल्यूए वेस्ट बैंक समन्वयक रोलांड फ्रेडरिक ने कहा कि एक सांसद सहित लगभग एक दर्जन इजराइली प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को बलपूर्वक परिसर में प्रवेश किया।
पूर्वी यरुशलम में यूएनआरडब्ल्यूए परिसर पर धावा बोलने वाले इजराइली प्रदर्शनकारियों में यूलिया मालिनोव्स्की भी शामिल थीं। मालिनोव्स्की यूएनआरडब्ल्यूए पर प्रतिबंध लगाने वाला इजराइली कानून लाने के लिए जिम्मेदार सांसदों में शामिल थीं।
इजराइल का इस एजेंसी पर आरोप है कि इसमें हमास के लोग घुस गए हैं। हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने इन आरोपों का खंडन किया है। यह एजेंसी गाजा में सबसे बड़ी सहायता प्रदाता है।
इजराइली पुलिस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।
एपी नोमान माधव
माधव