30.3 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

पंजाब के अमृतसर में मादक पदार्थों की तस्करी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार

Newsपंजाब के अमृतसर में मादक पदार्थों की तस्करी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार

चंडीगढ, 26 मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने सोमवार को बताया कि कनाडा के मादक पदार्थ तस्कर सोनू द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ कर उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया और 2.5 किलोग्राम हेरोइन के साथ 42 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के सराय अमानत खान निवासी अजयपाल सिंह उर्फ ​​अजय, अमृतसर के भगतांवाला निवासी हरदीप सिंह और तरनतारन के अलीपुर निवासी मिलाप सिंह के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने तस्करी के काम में इस्तेमाल की जा रही उनकी मोटरसाइकिल और एक कार भी जब्त की है।

यादव ने बताया कि अमृतसर स्थित ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ की पुलिस टीमों को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कनाडा में रहने वाला सोनू नाम का व्यक्ति अपने पंजाब स्थित साथियों की मदद से मादक पदार्थों की तस्करी का गिरोह चला रहा है।

उन्होंने बताया कि जानकारी से यह भी पता चला कि उसके दो साथियों अजयपाल सिंह और हरदीप सिंह ने हाल ही में हेरोइन की खेप बरामद की है और वे हेरोइन की खेप पहुंचाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से अड्डा खासा से खुरमनियां के लिए लिंक रोड पर आ रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और दोनों आरोपियों को उनके कब्जे से 2.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से खेप को एक अन्य सहयोगी को सौंपने के बारे में खुलासा होने पर पुलिस ने मिलाप सिंह नाम के व्यक्ति को अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर अलीपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 42 लाख रुपये नकद व एक नोट गिनने की मशीन बरामद की।

यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी एक सुव्यवस्थित गिरोह का हिस्सा थे, जो अपने आका से हेरोइन की खेप प्राप्त करते थे और उन्हें स्थानीय लोगों में तस्करी किया करते थे।

उन्होंने बताया कि तस्करी से प्राप्त होने वाली रकम का भुगतान हवाला के माध्यम से किया जाता था।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles