भुवनेश्वर, 26 मई (भाषा) ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाई बी खुरानिया ने सोमवार को कहा कि राज्य में डिजिटल अपराधों की जांच को मजबूती प्रदान करने के लिए भुवनेश्वर में एक साइबर कमान केंद्र स्थापित किया जाएगा।
खुरानिया ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने 20 नये साइबर अपराध और आर्थिक अपराध पुलिस थाने स्थापित करने को मंजूरी दी है। ओडिशा में फिलहाल 14 साइबर पुलिस थाने हैं।
खुरानिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘साइबर कमान केंद्र साइबर अपराधों को नियंत्रित करने और उनका पता लगाने तथा पीड़ितों को तत्काल पुलिस सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’
डीजीपी यहां पुलिस कर्मियों के लिए साइबर अपराध जांच और साइबर खुफिया पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे।
खुरानिया ने कहा, ‘‘अदृश्य (साइबर) अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों के लिए अपने कौशल को बढ़ाना और निरंतर प्रशिक्षण लेना बहुत महत्वपूर्ण है।’’
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में साइबर अपराध जांच पर इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कवायद में सभी श्रेणियों के पुलिस अधिकारी भाग लेंगे।
भाषा
अमित दिलीप
दिलीप