30.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

जम्मू-कश्मीर में पाक गोलाबारी में 18 नागरिक मारे गए, करीब 2,000 इमारतें क्षतिग्रस्त : भाजपा

Newsजम्मू-कश्मीर में पाक गोलाबारी में 18 नागरिक मारे गए, करीब 2,000 इमारतें क्षतिग्रस्त : भाजपा

जम्मू, 26 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में सीमा पर सात मई से चार दिनों में पाकिस्तानी सेना की अंधाधुंध गोलाबारी में 18 नागरिकों की जान चली गई और रिहायशी घरों और व्यावसायिक भवनों सहित लगभग 2000 संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को यह बात कही।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चार विधायकों – पूर्व मंत्री शामलाल शर्मा और देविंदर कुमार मन्याल, नरिंदर सिंह और आर एस पठानिया – के साथ नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों का 10 दिवसीय दौरा किया और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए सिफारिशों के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

शर्मा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को बताया, “पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों के लिए कुख्यात है और उसने हमारे नागरिक इलाकों को निशाना बनाया, जबकि हमारे सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सात मई को सीमा पार आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी में पुंछ में हमारे 14 नागरिकों की जान चली गई, राजौरी में दो और उरी (बारामूला जिला) और जम्मू में एक-एक नागरिक की जान चली गई।”

शर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त, 1,500 से 2,000 संरचनाएं – जिनमें अधिकतर आवासीय हैं – क्षतिग्रस्त हो गईं, साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में पशुधन और कृषि उपज को भी भारी नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारे सुरक्षा बलों द्वारा उस आतंकी हमले के जवाब में किया गया था जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। सटीक और लक्षित कार्रवाई ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, लेकिन आतंकवाद का समर्थन करने वाले देश ने सीमा के इस तरफ रिहायशी इलाकों पर अंधाधुंध हमले किए।”

उन्होंने सरकार का संकल्प दोहराते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को केवल निलंबित किया गया है तथा भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को युद्ध कृत्य माना जाएगा।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles