दुबई, 26 मई (एपी) फ्रांस के विदेश मंत्री द्वारा एक पुरस्कार विजेता ईरानी फिल्म की “ईरानी शासन के उत्पीड़न के खिलाफ प्रतिरोध की अभिव्यक्ति” के रूप में प्रशंसा किए जाने के बाद ईरान ने विरोध स्वरूप फ्रांस के राजनयिक को तलब किया है।
विदेश मंत्री ज्यां-नोएल बैरोट ने कान फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित पाल्मे डी’ओर पुरस्कार जीतने के बाद “इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट” की प्रशंसा की थी।
ईरानी फिल्म एक ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित है जो जेल में यातना दिए जाने के बाद अपने संदिग्ध अपहरणकर्ता का ही अपहरण कर लेता है।
सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि फ्रांसीसी दूतावास प्रभारी को मंत्री के “हस्तक्षेपकारी, गैरजिम्मेदाराना और भड़काऊ आरोपों” के लिए तलब किया गया है।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने गाजा में इजराइल के चल रहे युद्ध के प्रति फ्रांस के दृष्टिकोण का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “हम ईरानियों को व्याख्यान से दूर रखें। आपके पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”
भाषा प्रशांत वैभव
वैभव