इंफाल, 26 मई (भाषा) सरकारी बस से राज्य का नाम छिपाए जाने के विरोध में ‘मणिपुर अखंडता पर समन्वय समिति’ (सीओसीओएमआई) के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत प्रदर्शनकारियों ने सोमवार शाम को इंफाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई में एक रैली निकाली।
बांस की मशालें थामे प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल से पत्रकारों को लेकर जा रही सरकारी बस से राज्य का नाम छिपाने के लिए माफी की मांग की। यह बस 20 मई को उखरुल जिले में शिरुई लिली महोत्सव के लिए जा रही थी। यह घटना ग्वालटाबी क्षेत्र में हुई।
उन्होंने नारे लगाए, “मणिपुर का बंटवारा नहीं किया जा सकता, मणिपुर को मिटाया नहीं जा सकता, राज्यपाल को माफी मांगनी चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए।”
रैली काकवा से शुरू होकर तीन किलोमीटर दूर स्थित सिंगजामेई तक गयी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया और वापस लौटने को मजबूर कर दिया।
सीओसीओएमआई ने घोषणा की कि राज्य में केंद्रीय कार्यालयों पर मंगलवार से ताला लगा दिया जाएगा।
सीओसीओएमआई के प्रभारी संयोजक डब्ल्यू सेकेन ने कहा, “संबंधित जिला उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपने के लिए मंगलवार को एक रैली निकाली जाएगी। राज्यपाल को माफी मांगनी चाहिए या फिर जनांदोलन का सामना करना पड़ेगा। सीओसीओएमआई मंगलवार को केंद्रीय संस्थानों के दफ्तरों पर भी ताला लगाएगा।”
भाषा प्रशांत वैभव
वैभव