21.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

कश्मीरी एवं कन्नड़ फीचर फिल्म ‘हरमुख’ का ट्रेलर जारी

Newsकश्मीरी एवं कन्नड़ फीचर फिल्म ‘हरमुख’ का ट्रेलर जारी

श्रीनगर, 26 मई (भाषा) फीचर फिल्म ‘हरमुख’ का सोमवार को यहां ‘ट्रेलर’ जारी किया गया। यह कश्मीरी और कन्नड़, दोनों भाषा की पहली फीचर फिल्म है।

इस कार्यक्रम में फिल्म का ‘ट्रेलर’ और गाने जारी किये गये। फिल्म के निर्माता अयाश आरिफ है और वह इसमें मुख्य भूमिका में भी हैं।

फिल्म का शीर्षक मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित एक पर्वत से प्रेरित है, जो दक्षिण में सिंध नदी और उत्तर में किशनगंगा नदी के बीच स्थित है और हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है।

सोलह राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार जीते चुके अनुभवी फिल्मकार एवं अभिनेता टी एस नागभरण भी इसके कलाकारों में शामिल हैं।

आरिफ ने इस फिल्म को कश्मीर और कर्नाटक के बीच ‘‘एक सेतु और एक बंधन’’ बताया। उन्होंने कहा कि इसके मूल में सीमाओं से परे दोस्ती का संदेश है।

आरिफ ने कहा कि अशोक कश्यप द्वारा लिखी गई यह कहानी कश्मीर की भावना और कर्नाटक की गर्मजोशी को खूबसूरती से एकसाथ पिरोती है।

‘हरमुख’ का संगीत और गीत प्रसिद्ध कश्मीरी गायक वाहिद जिलानी द्वारा रचित हैं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कश्मीर के मूल तत्व को दुनिया के साथ साझा करने के महत्व पर जोर दिया।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles