27.9 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

मीठी नदी मामले में गिरफ्तार बिचौलिए से संबंध पर डिनो मौरिया और उनके भाई से पूछताछ

Newsमीठी नदी मामले में गिरफ्तार बिचौलिए से संबंध पर डिनो मौरिया और उनके भाई से पूछताछ

मुंबई, 26 मई (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मीठी नदी से गाद निकालने से जुड़े घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार एक बिचौलिये के साथ कथित संबंधों को लेकर अभिनेता डिनो मौरिया और उनके भाई से सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता और उनके भाई सेंटिनो आज दक्षिण मुंबई में मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने कहा कि मौरिया और उनके भाई से 65 करोड़ रुपये के गाद निकासी घोटाले में गिरफ्तार बिचौलिये के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की गई।

पुलिस ने इस माह के प्रारंभ में शहर से होकर बहने वाली मीठी नदी से गाद निकालने से संबंधित 65 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के सिलसिले में ठेकेदारों और नगर निगम अधिकारियों समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

अधिकारी के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा को पता चला था कि डिनो और सेंटिनो ने गिरफ्तार बिचौलिये केतन कदम से कई बार फोन पर बातचीत की थी।

आरोप है कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने गाद निकालने के ठेके के लिए निविदा तैयार की थी, ताकि काम के लिए जरूरी मशीनरी के एक खास आपूर्तिकर्ता को फायदा हो।

पुलिस का कहना है कि ठेकेदारों ने मुंबई से गाद बाहर ले जाने के लिए फर्जी बिल बनाए और पूरे घोटाले की वजह से नगर निगम को 65.54 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। भाषा वैभव शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles