26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

लिवरपूल में फुटबाल प्रशंसकों की भीड़ को वाहन के रौंदने के मामले में केवल चालक ही शामिल था: पुलिस

Newsलिवरपूल में फुटबाल प्रशंसकों की भीड़ को वाहन के रौंदने के मामले में केवल चालक ही शामिल था: पुलिस

लंदन, 27 मई (एपी) इंग्लैंड की ‘प्रीमियर लीग चैंपियनशिप’ में लिवरपूल की फुटबाल टीम की जीत का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ को कार से रौंदने की घटना में केवल 53 वर्षीय वाहन चालक शामिल था और इस मामले को आतंकवादी घटना के रूप में नहीं देखा जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को हुई इस घटना में चार बच्चों समेत 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं और चालक को गिरफ्तार किया जा चुका है।

‘नॉर्थ वेस्ट एयर एम्बुलेंस’ के डेव किचिन ने बतया कि 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि 20 अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें घटनास्थल पर ही उपचार मुहैया कराया गया।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक मिनीवैन को एक पैदल मुसाफिर को टक्कर मारते हुए लोगों की भीड़ में अंधाधुंध तरीके से घुसते हुए देखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने इस घटना को भयावह बताया और कहा कि उन्हें घटना के बारे में ताजा जानकारी दी जा रही है।

पुलिस ने संदिग्ध की पहचान एक श्वेत के रूप में की है। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलने से रोकने के लिए यह जानकारी दी गई।

एपी खारी सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles