25.7 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

आंध्र प्रदेश: तेदेपा का वार्षिक सम्मेलन कडप्पा में शुरू होगा

Newsआंध्र प्रदेश: तेदेपा का वार्षिक सम्मेलन कडप्पा में शुरू होगा

अमरावती, 27 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन ‘महानाडू’ मंगलवार को रायलसीमा क्षेत्र के कडप्पा में शुरू होगा।

तेदेपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनसेना घटक दलों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान रायलसीमा क्षेत्र में बड़ी राजनीतिक बढ़त हासिल की थी, जबकि यह क्षेत्र वाईएसआर परिवार का गढ़ माना जाता है। इसलिए कडप्पा में होने जा रहा सम्मेलन एक प्रतीकात्मक महत्व रखता है।

महानाडु में आत्मचिंतन, उत्सव और रणनीतिक दिशा-निर्देश जैसी कई गतिविधियां होंगी। इसके साथ ही 43 वर्षीय इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होगा।

तेदेपा की ओर से सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘27 मई को उद्घाटन समारोह में पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ संगठनात्मक ढांचे और भविष्य की कार्ययोजना के अलावा पार्टी के मूल सिद्धांतों, छह फॉर्मूले जारी करने और पार्टी के नियमों एवं विनियमों में संशोधन पर चर्चा की जाएगी।’’

उद्घाटन दिवस पर फोटो प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, पार्टी के दिवंगत नेताओं और कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि, प्रदेश अध्यक्ष का भाषण, पार्टी के वित्तीय विवरण की प्रस्तुति, तेदेपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का संबोधन आदि शामिल होंगे।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles