लखनऊ, 27 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सपा और राजद कांग्रेस की देशी और चीन तथा पाकिस्तान विदेशी बैसाखी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री मौर्य ने अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा “कांग्रेस की फ़ितरत बन चुकी है बैसाखी। इनके सहारे ही वह अपने अस्तित्व को बचाने की जद्दोजहद कर रही है।”
मौर्य ने इसी पोस्ट में दावा किया “यह कहने में कोई गुरेज़ नहीं कि सपा (समाजवादी पार्टी) और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) उसकी देशी बैसाखी हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन और पाकिस्तान उसकी विदेशी बैसाखी हैं।”
भाषा आनन्द मनीषा
मनीषा