30.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

हरियाणा: पंचकूला में कार में एक ही परिवार के छह लोग मृत मिले, एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत

Newsहरियाणा: पंचकूला में कार में एक ही परिवार के छह लोग मृत मिले, एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत

चंडीगढ़, 27 मई (भाषा) हरियाणा के पंचकूला में एक खड़ी कार में एक ही परिवार के छह सदस्य मृत पाए गए जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को संदेह है कि परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या की है।

पंचकूला की पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने कहा, ‘‘यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। फिलहाल जांच जारी है।’’

कार पंचकूला के सेक्टर-27 में एक रिहायशी इलाके में खड़ी थी और एक राहगीर ने सोमवार देर रात इसे देखा।

पुलिस ने मृतकों में से एक की पहचान 41 वर्षीय प्रवीण मित्तल के रूप में की है। अन्य की पहचान मित्तल की पत्नी, दंपति के तीन नाबालिग बच्चों (जिनमें दो लड़कियां हैं) तथा मित्तल के माता-पिता के रूप में की गई है।

एक स्थानीय युवक ने बताया कि वह सोमवार रात टहल रहा था तभी उसने सड़क पर खड़ी देहरादून में पंजीकृत कार देखी जिसके एक दरवाजे से तौलिया लटका हुआ था।

युवक ने बताया कि जब वह पास गया तो उसने देखा कि कार में छह लोग बेसुध पड़े थे और उन पर उल्टी के निशान थे।

उसने पाया कि सातवें व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी, इसके बावजूद उसने युवक को बताया कि उसका परिवार भारी कर्ज में डूबा हुआ है और वह भी मरने वाला है।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद स्थानीय युवक ने इस घटना की तत्काल जानकारी दी और सभी सातों लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

कौशिक ने बताया कि छह लोगों को निजी अस्पताल और एक व्यक्ति को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘सभी सात लोगों की मौत हो गई है।’’

पंचकूला के पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित दहिया ने कहा, ‘‘हम फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं। हम इलाके के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।’’

मृतकों के एक रिश्तेदार ने संवाददाताओं को बताया कि यह परिवार मूल रूप से पंचकूला में रहता था और वह कुछ साल देहरादून में रहने के बाद हाल में शहर लौटा था।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles