30.4 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

राजद नेता तेजस्वी, उनकी पत्नी राजश्री दूसरी बार माता-पिता बने

Newsराजद नेता तेजस्वी, उनकी पत्नी राजश्री दूसरी बार माता-पिता बने

( तस्वीर सहित )

पटना, 27 मई (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बने।

राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर साझा की।

यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सुप्रभात! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। जय हनुमान!’’

उन्होंने बच्चे की एक तस्वीर भी साझा की।

उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि बच्चे का जन्म कोलकाता के एक निजी अस्पताल में हुआ, जहां राजश्री पिछले कुछ दिनों से भर्ती थीं। उनकी एक बेटी भी है। तेजस्वी और राजश्री यादव मार्च 2023 में पहली बार माता-पिता बने थे।

तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने भाई को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज हमारे परिवार के घर – आंगन में नए नन्हे सदस्य ‘बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी’ पधारे हैं .. प्रिय भाभी राजश्री – भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ-साथ हमारे पूरे परिवार व समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई। हमारे परिवार में यूं ही खुशियां आती रहें और माता एवं पिता का आंगन किलकारियों से सराबोर रहे .. माता-पिता को विशेष बधाई।’’

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles