28.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

वायदा बाजार में कच्चे तेल का भाव चढ़ा

Newsवायदा बाजार में कच्चे तेल का भाव चढ़ा

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) विदेशी बाजारों में मजबूत मांग के बीच सटोरियों के अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चे तेल का भाव मंगलवार को 11 रुपये चढ़कर 5,266 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून में आपूर्ति वाले कच्चे तेल का भाव 11 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,266 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसमें 11,624 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने बताया कि मजबूत वैश्विक रुख के बीच प्रतिभागियों के अपने सौदे बढ़ाए जाने से वायदा कीमतों पर असर पड़ा।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का भाव 0.11 प्रतिशत चढ़कर 61.60 डॉलर प्रति बैरल पर जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles