29.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

पंचकूला आत्महत्या मामला : देहरादून में किराये के मकान में रहता था मित्तल परिवार

Newsपंचकूला आत्महत्या मामला : देहरादून में किराये के मकान में रहता था मित्तल परिवार

देहरादून, 27 मई (भाषा) देहरादून पुलिस ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के पंचकूला में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या करने वाला परिवार आठ—नौ माह पहले तक देहरादून में किराए के मकान में रहता था और मूल रूप से चंडीगढ़ का रहने वाला था ।

सोमवार रात पंचकूला के एक मकान के बाहर खड़ी कार में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, तीन बच्चों और माता—पिता ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी । प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि मृतक परिवार देहरादून का रहने वाला है ।

इस संबंध में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बिष्ट ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ यहां जानकारी हासिल करने पर पता चला कि मृतक प्रवीण मित्तल का परिवार लगभग आठ—नौ महीने पूर्व तक देहरादून के कोलागढ़ क्षेत्र में किराए के एक मकान में रहता था । वैसे मूल रूप से यह परिवार चंडीगढ़ का है। वर्तमान में यह परिवार देहरादून में निवास नहीं कर रहा था। ’’

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मिला वाहन देहरादून के मालदेवता क्षेत्र के निवासी गंभीर सिंह नेगी के नाम पर पंजीकृत है जिन्होंने बताया कि मित्तल पूर्व में चाइल्ड लाइफ केयर मिशन नाम से एक गैर सरकारी संगठन चलाता था और उसी दौरान हुई मित्रता के बाद उन्होंने अपने नाम से मित्तल के लिए वाहन फाइनेंस करवाया था ।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पड़ोसियों से बातचीत में पता चला है कि मित्तल परिवार का व्यवहार अच्छा था । उन्होंने कहा कि अगर पंचकूला पुलिस मामले की जांच में सहयोग मांगेगी तो उसे सहयोग दिया जाएगा ।

भाषा दीप्ति नरेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles