नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो ने कहा है कि देश का कुल वस्तु एवं सेवा निर्यात चालू वित्त वर्ष में 1,000 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
वित्त वर्ष 2024-25 में कुल निर्यात 825 अरब डॉलर था।
फियो (फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन) के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि 2025-26 में वस्तु निर्यात बढ़कर 525 से अरब डॉलर होने का अनुमान है जो 2024-25 में 437 अरब डॉलर था।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सेवा निर्यात बढ़कर 465 से 475 अरब डॉलर होने का अनुमान है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 387 अरब डॉलर था।
निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करने वाले मुख्य क्षेत्रों में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स (60 अरब डॉलर), मशीनरी (40 अरब डॉलर), रसायन (40 अरब डॉलर), औषधि (30 अरब डॉलर), पेट्रोलियम (70 अरब डॉलर), परिधान और नैपकिन, एप्रन समेत अन्य कपड़े (23 से 25 अरब डॉलर), रत्न और आभूषण (30 से 35 अरब डॉलर) और कृषि (55 अरब डॉलर) शामिल हैं।
भाषा रमण
रमण