29.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

बीएसएनएल को चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपये का मुनाफा

Newsबीएसएनएल को चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपये का मुनाफा

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह लगातार दूसरी तिमाही है, जब वह लाभ में रही है।

कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 849 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वर्ष 2007 के बाद 18 साल में पहली बार कंपनी को लगातार दो तिमाहियों में शुद्ध मुनाफा हुआ है।’’

कंपनी ने तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

बीएसएनएल ने कहा कि लगातार दो तिमाहियों में मुनाफे के साथ, वित्त वर्ष 2024-25 में उसका घाटा सालाना आधार पर 5,370 करोड़ रुपये से कम होकर 2,247 करोड़ रुपये रह गया।

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा, ‘‘यह तेज बदलाव पेशेवर प्रबंधन, सरकारी समर्थन और आय तथा मुनाफे दोनों पर लगातार ध्यान देने का प्रमाण है। बीएसएनएल को न केवल पुनर्जीवित किया जा रहा है, बल्कि इसे एक नया रूप दिया जा रहा है।’’

वित्त वर्ष 2024-25 में बीएसएनएल की परिचालन आय सालाना आधार पर 19,330 करोड़ रुपये से 7.8 प्रतिशत बढ़कर 20,841 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles