बरेली (उप्र), 27 मई (भाषा) बरेली पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मंगलवार को चार कथित मादक पदार्थ तस्करों को लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के करीब एक किलोग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार इज्जतनगर थाना क्षेत्र में कुम्हरा के पास इन चारों तस्करों को 996 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया तथा उनके चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन और एक कार भी जब्त की।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नसरुद्दीन, कलीम अहमद, बच्चन और तसलीम के रूप में हुई है, जिनके पास से 996 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
पारीक के मुताबिक इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान नसरुद्दीन ने बताया कि वह पहले ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में था, जहां वह मणिपुर के कुछ लोगों के संपर्क में आया और उन लोगों ने ही उसे स्मैक की तस्करी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।
पुलिस के मुताबिक बाद में नसरुद्दीन ने अपने साथियों–कलीम, बच्चन और तसलीम के साथ मिलकर इस अवैध व्यापार को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक खरीदने के लिए ट्रेन या बस से मणिपुर जाते थे, जिसे वे फिर छिपाकर ट्रक, कैंटर या अन्य वाहनों से वापस लाते थे। कलीम एक ड्राइवर है, इस धंधे में सक्रिय रूप से शामिल था और उसने कई बार ऐसी यात्राएं की थीं।
पुलिस का कहना है कि मंगलवार को जब चारों शाहजहांपुर से तस्करी का सामान बेचने के लिए जा रहे थे, तब कुम्हरा के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार