29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

केरल के वक्कम में परिवार के चार सदस्य घर में फंदे से लटके मिले

Newsकेरल के वक्कम में परिवार के चार सदस्य घर में फंदे से लटके मिले

तिरुवनंतपुरम, 27 मई (भाषा) केरल के वक्कम शहर में मंगलवार सुबह एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव घर में फंदे से लटके पाये गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल कुमार (55), उनकी पत्नी शीजा (50) और उनके दो बेटों के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 साल के आसपास है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पता चला है कि अनिल कुमार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।’’

पुलिस ने बताया कि परिवार के किसी सदस्य के नजर नहीं आने पर जब पड़ोसी घर में दाखिल हुए, तब घटना का पता चला।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles