30.1 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

बंगाल : स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी

Newsबंगाल : स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी

कोलकाता, 27 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन’ को मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ई-मेल मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक दिन पहले सोमवार को भी इस तरह की धमकी वाला ई-मेल मिला था, जो फर्जी निकला था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बम निरोधक और श्वान दस्तों के साथ पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम सॉल्ट लेक के सेक्टर-पांच स्थित ‘स्वास्थ्य भवन’ पर पहुंची।

इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘हम स्वास्थ्य भवन में गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं। हम इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने की भी कोशिश कर रहे हैं। ई-मेल के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। ’’

उन्होंने बताया कि ई-मेल में यह भी धमकी दी गई थी कि स्वास्थ्य भवन परिसर में आईईडी लगा दिए गए हैं तथा शाम पांच बजे के बाद 30 मिनट के भीतर विस्फोट हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सोमवार को भी ऐसा ही एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जो फर्जी निकला।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles