जयपुर, 27 मई (भाषा) सौर मॉड्यूल बनाने वाली प्रमुख कंपनी इनसोलेशन एनर्जी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में दोगुना से अधिक होकर 126.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।
इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 55.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत कारोबार 1,333.76 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 737.17 करोड़ रुपये रहा था। इसमें सालाना आधार पर 80.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता के अनुसार, आलोच्य वित्त वर्ष में इस बेहतर प्रदर्शन का श्रेय नवोन्मेष व गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने को जाता है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने 2017 में 80 मेगावाट पीवी मॉड्यूल क्षमता को बढ़ाकर जुलाई, 2025 तक चार गीगावाट तक किया है।’’
कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास जैन ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2025-27 तक आठ गीगावाट मॉड्यूल क्षमता, तीन गीगावाट सौर सेल निर्माण और 54,000 टन सालाना (एमटीए) एल्युमीनियम फ्रेम उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार अजय
अजय