32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

तेलुगु देशम पार्टी के पास 470 करोड़ रुपये का कोष

Newsतेलुगु देशम पार्टी के पास 470 करोड़ रुपये का कोष

कडप्पा, 27 मई (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के कोषाध्यक्ष एम पार्थसारथी ने मंगलवार को कहा कि 31 मार्च, 2025 तक पार्टी के पास कुल 470 करोड़ रुपये का कोष था।

यहां चल रहे तेदेपा के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन ‘महानाडू’ में पिछले वित्त वर्ष के लिए पार्टी का वार्षिक वित्तीय विवरण पेश करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली पार्टी की कुल आय 228.31 करोड़ रुपये है, जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीमा सहित कुल खर्च 61.33 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान पार्टी के पास लगभग 167 करोड़ रुपये का अधिशेष बचा। तेदेपा नेता ने कहा कि 31 मार्च, 2025 तक कोष में जमा कुल राशि 469.42 करोड़ रुपये थी।

पार्थसारथी ने कहा कि पार्टी को पिछले साल सदस्यता शुल्क के रूप में 123.19 करोड़ रुपये मिले, इसके अलावा 82.05 करोड़ रुपये दान के रूप में प्राप्त हुए और ब्याज से 23.05 करोड़ रुपये की आय हुई।

पार्टी ने प्रचार पर 31.73 करोड़ रुपये खर्च किये, जबकि तेदेपा के सदस्यों के लिए कराए गए बीमा के प्रीमियम के भुगतान पर 15.84 करोड़ रुपये खर्च हुए।

भाषा संतोष माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles