बांदा (उप्र), 27 मई (भाषा) बांदा से सटे चित्रकूट जिले के राजापुर क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र में जायसवाल ढ़ाबे के पास किसी अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सूत्रों का कहना है कि मोटरसाइकिल फतेहपुर जिले थरियांव के रहने वाले रामू के नाम पर है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से चित्रकूट कामदगिरि के दर्शन करने जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।
भाषा सं. सलीम राजकुमार
राजकुमार