29.9 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

अल्काटेल की सात साल बाद भारत में वापसी, शीर्ष तीन स्मार्टफोन ब्रांड में पहुंचने का लक्ष्य

Newsअल्काटेल की सात साल बाद भारत में वापसी, शीर्ष तीन स्मार्टफोन ब्रांड में पहुंचने का लक्ष्य

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) फ्रांसीसी प्रौद्योगिकी ब्रांड अल्काटेल ने सात साल के बाद भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दोबारा कदम रखने के साथ ही अगले तीन वर्षों में शीर्ष तीन स्मार्टफोन कंपनियों में पहुंचने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अल्काटेल ने मंगलवार को नेक्स्टसेल इंडिया के माध्यम से भारत में अपने वी3 स्मार्टफोन की शृंखला को पेश किया। इस शृंखला के तहत तीन मॉडल वी3 अल्ट्रा, वी3 प्रो और वी3 क्लासिक पेश किए गए हैं जो दो जून से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

भारत और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अल्काटेल के विशिष्ट ब्रांड का प्राधिकार नेक्स्टसेल इंडिया के पास है।

नेक्स्टसेल इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अतुल विवेक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारत कई उपभोक्ता खंडों वाला एक बड़ा बाजार है। भारत के लिए हमारा दीर्घकालिक लक्ष्य अगले तीन वर्षों में बाजार हिस्सेदारी के मामले में शीर्ष तीन ब्रांड में से एक बनना है।’’

विवेक ने कहा कि कंपनी स्मार्टफोन के अलावा भारत में एक एकीकृत उपभोक्ता प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी का भी निर्माण करेगी और कई उत्पाद श्रेणियों में सक्रिय रहेगी।

नेक्स्टसेल इंडिया ने भारत में अल्काटेल ब्रांड के उपकरण का स्थानीय उत्पादन शुरू करने के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने भारत के प्रतिस्पर्धी मोबाइल फोन बाजार में अल्काटेल ब्रांड को फिर से स्थापित करने के लिए तीन करोड़ डॉलर (लगभग 260 करोड़ रुपये) का प्रारंभिक निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

भारत में अल्काटेल की नियोजित प्रारंभिक विनिर्माण क्षमता लगभग 20 लाख इकाई प्रति वर्ष है। फिलहाल घरेलू बाजार को ही लक्षित किया गया है लेकिन कंपनी का लक्ष्य नेपाल, श्रीलंका और मध्य एशिया एवं उत्तर अफ्रीका क्षेत्रों में विस्तार करना भी है।

विवेक ने कहा कि बाजार की प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी अगले कुछ वर्षों में भारत में अपनी खुद की विनिर्माण इकाइयां लगाने की योजना बनाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘नेक्स्टसेल इंडिया जल्द ही अपने स्तर पर विनिर्माण शुरू करेगी जो स्थानीय नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा और सरकार की ‘मेड इन इंडिया’ पहल के भी अनुरूप होगा।’’

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles