जयपुर, 27 मई (भाषा) राजस्थान में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जयपुर जिले के मनोहरपुर-दौसा राजमार्ग पर कार और ट्रक के बीच टक्कर होने से दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस का कहना है कि कार में सवार लोग उत्तर प्रदेश से सीकर जा रहे थे तभी रायसर थानाक्षेत्र में रतापुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में अजय यादव, उनके भाई अभय यादव और उनके दोस्त आकाश यादव की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दो घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक कोटपुतली-बहरोड़ जिले में जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार शकीरा, रजिया खातून और सुनील जैन की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार