नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरकेश नगर इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, सैकड़ों अनधिकृत दुकानों और सड़क किनारे स्थित झुग्गियों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर तैनात किए गए।
कई निवासियों और दुकान मालिकों ने इस कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की।
इस बीच, अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप