21.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

नारायण मूर्ति ने आईआईएमए के अव्वल छात्र के लिए पूर्ण-शुल्क छात्रवृत्ति की शुरुआत की

Newsनारायण मूर्ति ने आईआईएमए के अव्वल छात्र के लिए पूर्ण-शुल्क छात्रवृत्ति की शुरुआत की

बेंगलुरु, 27 मई (भाषा) इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने मंगलवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (आईआईएमए) के साथ मुद्रास्फीति-समायोजित, पूर्ण-शुल्क छात्रवृत्ति शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष उस पात्र छात्र को प्रदान की जाएगी, जो स्नातकोत्तर कार्यक्रम (पीजीपी) के प्रथम वर्ष में उच्चतम ‘ क्यूम्यलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज’ (सीजीपीए) प्राप्त करेगा।

नारायण मूर्ति ने कहा, “मुझे प्रोफेसर जसवंत जी कृष्णय्या की स्थायी विरासत और आईआईएमए में उनके महत्वपूर्ण योगदान के सम्मान में आईआईएमए में यह छात्रवृत्ति शुरू करते हुए खुशी हो रही है। यह मेरे शुरुआती जीवन और करियर को आकार देने में प्रोफेसर कृष्णय्या की महत्वपूर्ण भूमिका का भी प्रमाण है।”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि छात्रवृत्ति में आईआईएमए में दो वर्षीय पीजीपी में वार्षिक ट्यूशन फीस, छात्रावास व्यय, पाठ्यक्रम सामग्री और भोजनालय शुल्क शामिल होगा।

मूर्ति ने 20 वर्षों तक छात्रवृत्ति के लिए धन मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताई है। 20 वर्षों में छात्रवृत्ति के लिए कुल भुगतान 12 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

भाषा नोमान वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles