25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

राजद से निष्कासित तेजप्रताप ने भतीजे के जन्म पर छोटे भाई को बधाई दी

Newsराजद से निष्कासित तेजप्रताप ने भतीजे के जन्म पर छोटे भाई को बधाई दी

(तस्वीरों के साथ)

पटना, 27 मई (भाषा) बिहार के पूर्व मंत्री और हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को छोटे भाई तेजस्वी यादव को उनके दूसरे बच्चे के जन्म पर बधाई दी।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने बड़े तेजप्रताप को हाल ही में पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनसे पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए।

तेजप्रताप, जो लालू प्रसाद द्वारा सोशल मीडिया पर उनके निष्कासन की घोषणा के बाद से चुप थे, ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ‘बड़े पापा’ बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की।

तेजप्रताप ने लिखा, ‘‘श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है…छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा आशीर्वाद और प्यार।’’

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को तेजप्रताप यादव को ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’’ को लेकर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध तोड़ लिये।

राजद नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बने। राजश्री ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने सोशल मीडिया के जरिये यह खबर साझा की।

यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सुप्रभात! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। जय हनुमान!’’

उन्होंने बच्चे की एक तस्वीर भी साझा की।

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी को बधाई संदेश देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘‘तेजस्वी यादव जी को उनके बेटे के जन्म पर हार्दिक बधाई।’’

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में तेजस्वी को पिता बनने पर बधाई दी।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles