28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

पवन कल्याण का थिएटर सुधार का आदेश, टिकट और खाद्य पदार्थों की कीमतें विनियमित करने को कहा

Newsपवन कल्याण का थिएटर सुधार का आदेश, टिकट और खाद्य पदार्थों की कीमतें विनियमित करने को कहा

विजयवाड़ा, 27 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को अधिकारियों को राज्य भर में व्यवस्थित थिएटर प्रबंधन सुनिश्चित करने और खान-पान और टिकट की कीमतों को विनियमित करने का निर्देश दिया।

कल्याण ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को टिकट मूल्य वृद्धि की मांग व्यक्तिगत रूप से नहीं, बल्कि तेलुगु फिल्म चैंबर (टीएफसी) के माध्यम से करनी चाहिए, जिसमें उनकी फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ भी शामिल है, जो 12 जून को रिलीज होने वाली है।

सिनेमेटोग्राफी मंत्री के. दुर्गेश की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कल्याण ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सरकारी विभागों को मूल्य निर्धारण और संचालन में निष्पक्ष व्यवहार सुनिश्चित करते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए।’’

कल्याण ने पॉपकॉर्न, पेय और बोतलबंद पानी की अत्यधिक कीमतों पर चिंता जतायी और अधिकारियों को मूल्य निर्धारण और गुणवत्ता मानकों की निगरानी करने तथा जहां आवश्यक हो, जांच शुरू करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर में एकाधिकारवादी प्रथाओं पर ध्यान दिया है और उचित सुधारात्मक कदम उठाने के साथ-साथ विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

कल्याण ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि परिवार उच्च मूल्य के कारण सिनेमाघरों से बचें। उन्होंने कहा कि कम कीमतों से दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है और कर राजस्व में वृद्धि हो सकती है।

अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने सिनेमाघरों में स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता पर जोर दिया और कहा कि यह सिनेमाघर मालिकों की बुनियादी जिम्मेदारी है, जिस पर स्थानीय नगर निगम अधिकारियों की निगरानी होनी चाहिए।

उन्होंने थिएटर बंद होने के संबंध में जनसेना पार्टी सहित राजनीतिक हस्तियों की कथित संलिप्तता की जांच की भी बात की तथा इस बात पर जोर दिया कि किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।

भाषा अमित वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles