कोच्चि, 27 मई (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मंगलवार को कहा कि दो दिन पहले केरल के तट के पास डूबे लाइबेरियाई मालवाहक जहाज से कोई तेल केरल के तटों तक नहीं पहुंचा है।
एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जहाज के मलबे से हुए तेल रिसाव से निपटने के लिए आईसीजी द्वारा अपने कई संसाधनों की सहायता से प्रयास किया जा रहा है।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया है, ‘‘तेल रिसाव से संबंधित स्थिति को फिलहाल नियंत्रित किया जा रहा है और भारतीय तटरक्षक बल द्वारा इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आज दोपहर डेढ़ बजे तक केरल राज्य के तटों तक कोई तेल नहीं पहुंचा है।’’
सोमवार को चिंता जताई गई थी कि तेल रिसाव केरल के तटों तक पहुंच सकता है क्योंकि ईंधन लगभग तीन किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बह रहा है। उसी दिन आईसीजी ने कहा कि उसने स्थान की निगरानी के लिए अपतटीय गश्ती जहाजों को तैनात किया है और निगरानी तथा रिसाव शमन के प्रयासों को तेज कर दिया है।
लाइबेरियाई पोत ‘एमएससी ईएलएसए 3’ रविवार सुबह पानी भर जाने के कारण कोच्चि तट से 15 समुद्री मील की दूरी पर डूब गया था।
भाषा संतोष वैभव
वैभव