32.9 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

केरल : मारपीट मामले में अभिनेता उन्नी मुकुंदन पर मुकदमा, आरोप सिरे से खारिज किया

Newsकेरल : मारपीट मामले में अभिनेता उन्नी मुकुंदन पर मुकदमा, आरोप सिरे से खारिज किया

कोच्चि, 27 मई (भाषा) जाने-माने मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन पर एक ऐसे व्यक्ति पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया है, जो खुद को उनका पेशेवर प्रबंधक बताता है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपनी शिकायत में, मुकुंदन के पेशेवर प्रबंधक विपिन कुमार ने आरोप लगाया कि अभिनेता ने एक अन्य अभिनेता की फिल्म की समीक्षा रिकॉर्ड करने पर थप्पड़ मारा।

इस बीच मुकुंदन ने अपने खिलाफ लगाये गये आरोपों से इनकार किया है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को कक्कनाड में एक अपार्टमेंट परिसर की बेसमेंट पार्किंग में हुई।

उसने बताया कि कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि मुकुंदन ने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि ‘मार्को’ फिल्म के अभिनेता पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें धारा 115(2) (जान-बूझकर चोट पहुंचाना), धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना), धारा 296(बी) (अश्लील कृत्य और गाने), धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), धारा 324(4) और धारा 324(5) (दोनों शरारत से संबंधित) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

इस बीच, अभिनेता ने सार्वजनिक रूप से कुमार द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कुमार को कभी भी आधिकारिक तौर पर उनका निजी प्रबंधक नियुक्त नहीं किया गया था।

मुकुंदन ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘जैसा कि उन्होंने दावा किया है, कभी भी उन पर कोई शारीरिक हमला नहीं हुआ और (उनके द्वारा) लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और असत्य हैं। घटनास्थल पर पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कृपया इसकी पुष्टि कर लें।’’

उन्होंने कहा कि कुमार के हर शब्द ‘बिल्कुल झूठ’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (कुमार को) कभी भी मेरा निजी प्रबंधक नियुक्त नहीं किया गया।’’

अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं सभी आरोपों का खंडन करता हूं। मैं बस एक आसान लक्ष्य हूं, वह (कुमार) कुछ अनुचित लाभ के लिए मुझे धमका रहे हैं और परेशान कर रहे हैं।’’

अभिनेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनका दृढ़ विश्वास है कि उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन से नाखुश कुछ लोग उनके करियर को बर्बाद करने में कुमार को मोहरा बना रहे हैं।

भाषा सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles